Shiksha Mitra News: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र काफी लंबे समय से मानदेय बढ़ोतरी समान कार्य समान वेतन और सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजन की मांग कर रहे हैं अपनी मांगों को लेकर शिक्षामित्रों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था इसी बीच शिक्षामित्रों के लिए अहम खबर है मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में विधान सभा सदस्य (MLC) और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षामित्र के मानदेय बढ़ोतरी को लेकर सहमति बनी है।
शिक्षामित्र के मानदेय के लिए समिति के गठन का निर्देश दिया गया है शिक्षामित्र के मानदेय के लिए समिति 3 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षामित्र के मानदेय बढ़ोतरी पर फैसला होगा इसके साथ-साथ अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि पर भी यह समिति अपनी रिपोर्ट देगी।
शिक्षामित्र को मूल विद्यालय समायोजन और महिलाओं को ससुराल का विकल्प
उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र को उनके मूल विद्यालय में समायोजन या विकल्प देने पर सहमति बनी है इसके साथ-साथ महिला शिक्षामित्रों के लिए उनकी ससुराल में समायोजन की भी सहमति बनी है इसके लिए जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे।
10000 रूप्यव महीना मिलता है शिक्षामित्रों को वेतन
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के बराबर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षा मित्रों को ₹10000 महीना मानदेय दिया जाता है। पिछले कई सालों से महंगाई दर में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है, शिक्षामित्र भी लगातार मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इनके मानदेय में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है शिक्षामित्र के मानदेय हेतु समिति गठित की गई है मानदेय में वृद्धि पर समिति विचार करेगी इसके बाद शिक्षा मित्रों के मानदेय पर निर्णय लिया जाएगा।