CG Vyapam Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 10000 से अधिक विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न कराई गए थी।
इस भर्ती के तहत सहायक ग्रेड 3, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, छात्रावास अधीक्षक श्रेणी डी, प्रयोगशाला तकनीशियन, मत्स्य निरीक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी और प्रयोगशाला सहायक के पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अब निम्नलिखित तिथियों के अनुसार परीक्षा दे सकेंगे।
ऐसे में अगर आपने भी छत्तीसगढ़ व्यापम के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया था, तो उसकी परीक्षा की तिथि यहां से देखें। इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि को देख सकेंगे।
CG Vyapam Recruitment Exam Date
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी भर्ती परीक्षाओं का विवरण इस प्रकार दिया गया है।
सहायक ग्रेड 3
- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में सहायक ग्रेड 3 के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की परीक्षा 27 जुलाई 2024 को संपन्न कराई जा चुकी है।
प्रयोगशाला सहायक
- राज्य न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर में प्रयोगशाला सहायक और प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर भी परीक्षा 25 अगस्त को संपन्न हो गई है।
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द
- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, नवा रायपुर में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा 15 सितंबर 2024 को सायं में आयोजित कराई जाएगी।
प्रयोगशाला तकनीशियन
- उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के लिए प्रयोगशाला तकनीशियन के पद के लिए परीक्षा 29 सितंबर 2024 को सायं में संपन्न कराई जाएगी।
मत्स्य निरीक्षक
- संचालनालय मछली पालन विभाग छत्तीसगढ़ नवा रायपुर में मत्स्य निरीक्षक के पदों पर परीक्षा 29 सितंबर 2024 की शाम में आयोजित की गई है।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक
- संचालनालय, कृषि छत्तीसगढ़ में सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक के पद पर 20 अक्टूबर 2024 को परीक्षा कराई जाएगी।
- सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा सुबह के समय और प्रयोगशाला सहायक के पद पर आवेदकों को शाम के समय परीक्षा देना होगा।
CG Vyapam Recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती 2024 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिसमें सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए अग्रेषित किया जाएगा।
आपको बताते चलें, कि इन पदों के लिए चयनित होने हेतु आवेदकों को मुख्यतः तीनो चरणों को ही पूरा करना होगा। इसके पश्चात फाइनल मेरिट लिस्ट के अनुसार अंतिम चयन मान्य होगा।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के अंतर्गत उपरोक्त पदों के लिए परीक्षा निर्धारित तिथियां के अनुसार आयोजित कराई जा रही है।
जिसमें सफल अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के अनुसार चयनित किया जाएगा। उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा यहां दी गई जानकारी लाभप्रद साबित होगी।